वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी को भारत के 19वें विधि आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इनकी नियुक्ति अंशकालिक आधार पर 28 जनवरी 2011 को की गई. आयोग में तुलसी के अतिरिक्त दो पूर्णकालिक सदस्य और आठ अंशकालिक सदस्य हैं. आयोग में और अधिक कानूनी विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए सरकार ने उनकी नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की.
विदित हो कि भारत का 19वां विधि आयोग तीन वर्ष की अवधि के लिए 1 सितम्बर, 2009 को गठित किया गया था. सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति पीवी रेड्डी आयोग के अध्यक्ष और डॉ. बीए अग्रवाल सदस्य सचिव हैं. पहले विधि आयोग का गठन लार्ड मैकाले की अध्यक्षता में चार्टर एक्ट 1833 के तहत वर्ष 1834 में किया गया था. स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने प्रथम विधि आयोग का गठन वर्ष 1955 में किया गया था. इसके अध्यक्ष भारत के महान्यायवादी एमसी सीतलवाड थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation