प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जून 2015 को देश में छह नये भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) की स्थापना को मंजूरी दी.
नये आईआईएम विशाखापत्तनम (आन्ध्र प्रदेश), बोध गया (बिहार), सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र), सम्बलपुर (ओडिशा) और अमृतसर (पंजाब) में स्थापित किए जाएंगे.
ये आईआईएम निर्दिष्ट अस्थायी कैम्पस से काम करना शुरू कर देंगे और अपने कैम्पस का निर्माण होने के बाद अपने स्थायी स्थान में चले जाएंगे. ये छह नये आईआईएम अपना पहला शैक्षणिक सत्र 2015-16 से शुरू कर देंगे. प्रत्येक संस्थान पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) में 140 छात्रों का प्रवेश होगा.
वित्त मंत्री ने जुलाई 2014 में अपने बजट भाषण में बिहार, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पंजाब में पांच नये आईआईएम स्थापित करने की घोषणा की थी. आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना के पुनर्गठन के बाद आन्ध्र प्रदेश में आईआईएम की स्थापना करना अनिवार्य हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation