भरतनाट्यम नृत्यांगना और कोरियोग्राफर लीला सैमसन की अध्यक्षता में केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड का 26 मई 2011 को पुनर्गठन किया गया. इसमें 15 सदस्य शामिल किए गए. सैमसन ने अप्रैल 2011 में केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था. इन सदस्यों की नियुक्ति 26 मई 2011 से अग्रिम आदेश तक या तीन साल के लिए की गयी. सदस्य निम्नलिखित है.
अमल अल्लाना, अनीस जंग, दिपेश मेहता, पंकज शर्मा एमके रैना , राजीव मसंद, निखिल अलवा, शुभ्रा गुप्ता, शाजी करूण, ममंग दर्इ , अंजुम राजाबली, अरूंधति नाग, इरा भाष्कर, पंकज वोहरा,हरनाथ चक्रवर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation