इटली के तट पर क्रूज शिप कोस्टा कॉनकोर्डिया 13 जनवरी 2011 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक लोग लापता हैं. क्रूज शिप कोस्टा कॉनकोर्डिया के कप्तान फ्रांसेस्को शेटिनो को अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने और जहाज से कूद कर भागने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.
इटली की जहाज कोस्टा कॉनकोर्डिया पर दुर्घटना के समय 4234 लोग सवार थे. कोस्टा कॉनकोर्डिया अपनी यात्रा के कुछ समय के बाद ही भूमध्यसागर में गिग्लियो द्वीप के पास एक प्रवाल भित्ति से टकरा गया.
ज्ञातव्य हो कि क्रूज शिप कोस्टा कॉनकोर्डिया 290 मीटर लम्बा था और इसमें 1,500 केबिन था. इटली के लग्जरी क्रूज शिप कोस्टा कॉनकोर्डिया कोस्टा कोचिएरे कंपनी की क्रूज है और इसके मालिक कोस्टा क्रोसीयर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation