क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस-2013 का ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में आधिकारिक तौर पर उद्घाटन 11 नवम्बर 2013 को किया गया. समारोह का उद्घाटन सिडनी कन्वेंशन एंड एक्जिबिशन सेंटर में न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख बैरी ओ फैरेल और भारत के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने किया.
क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्य
क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का उद्देश्य भारतीय मूल के लोगों और एशिया प्रशांत क्षेत्र के अन्य हिस्सों को भारत से जोड़ना है. क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन भारतीय उच्चायोग और प्रवासी भारतीय मामलों का मंत्रालय करता है.
क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य
• क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान द्विपक्षीय व्यापारिक अवसर, कौशल विकास और प्रोद्योगिकी तथा शिक्षा और संस्कृति के सत्र शामिल होने हैं.
• यह इस क्षेत्र के प्रवासी भारतीयों के लिए विचारों और अनुभवों को साझा करने का भी फोरम है.
• प्रवासी भारतीय मामलों का मंत्रालय मेजबान देश, भारतीय मिशन तथा प्रवासी भारतीयों की आवश्यकता से जुडे विदेश में रहने वाले लोगों और संगठनों की सहायता से क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन करता है.
• यह आयोजन भारतीय मूल के लोगों और प्रवासी भारतीय नागरिकों को आपस में जोड़ने में भी सहायक होता है.
विदित हो कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह का यह पहला समारोह है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation