गिरीश बी प्रधान ने नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के अध्यक्ष के पद की शपथ 22 अक्टूबर 2013 को ली. केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने गिरीश बी प्रधान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इससे पहले गिरीश बी प्रधान नवीन बिजली व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत थे. वह मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अपर सचिव और विशेष सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.
केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी)
विद्युत नियामक आयोग अधिनियम-1998 के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्थापित केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) केंद्र सरकार के स्वामित्व या नियंत्रण वाली बिजली कंपनियों की शुल्क दरों पर नियंत्रण रखता है. आयोग बिजली के अन्तर-राज्य संप्रेषण पर भी नियंत्रण रखता है और बिजली के संप्रेषण के लिए शुल्क की दरें भी निर्धारित करता है. केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग राष्ट्रीय बिजली नीति और शुल्क दरों की निती के निर्माण, बिजली आयोग में निवेश को बढ़ावा देने और सरकार द्वारा आयोग को भेजे गये किसी भी अन्य मुद्दे के बारे में केंद्र सरकार को परामर्श भी देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation