गुलशन राय ने 1 अप्रैल 2015 को साइबर सुरक्षा हेतु विशेष सचिव के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधीन भारत के पहले साइबर सुरक्षा प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2015 में पीएमओ के आधीन इस नए पद का गठन किया है और इस पद के लिए गुलशन राय को नियुक्त किया गया है.
नियुक्ति से पहले वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम(सीईआरटी) के महानिदेशक थे. वह संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में ई-सुरक्षा और साइबर कानून प्रभाग के प्रमुख भी रहे हैं.
गुलशन राय के बारे में
राय को आईटी के विभिन्न क्षेत्रों में दो दशकों का अनुभव है और उन्होंने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर भी कार्य किया है.
उन्होंने ई-गवर्नेंस, ई-कॉमर्स के लिए कानूनी ढांचे और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दी है.
राय एम.टेक और डॉक्टरेट डिग्री धारक हैं. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में ई-कॉमर्स, साइबर लॉ, साइबर सुरक्षा और नेटवर्किंग पर कई रिपोर्टों और पत्रों को प्रस्तुत किए है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation