गूगल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा 30 सितम्बर 2014 को की. गूगल ने जून 2014 में ऑर्कुट को बंद करने के निर्णय की घोषणा की थी.
ऑर्कुट के पुराने उपयोगकर्ता सितंबर 2016 तक अपने फोटोग्राफ और पोस्ट का बैकअप लेने में सक्षम होंगे और उपयोगकर्ता गूगल टेकआउट (Google Takeout) का उपयोग करके अपने प्रोफाइल डेटा, पोस्ट और फोटोग्राफ प्राप्त कर सकते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइटों में फेसबुक और ट्विटर के ऑर्कुट की तुलना में अधिक लोकप्रिय होने के कारण ऑर्कुट को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
- ऑर्कुट को वर्ष 2004 में शुरू किया गया था. इसका नाम इसके निर्माता ऑर्कुट बॉयोक्टेन (गूगल कर्मचारी) के नाम पर रखा गया था.
- ऑर्कुट में फेसबुक की तरह, वीडियो को पसंद और साझा करने, फोटोग्राफ को अपलोड और पसंद करने जैसी कुछ सुविधाऐं थीं.
- ऑर्कुट में फेसबुक से अलग कुछ फीचर्स थे जैसे ऑर्कुट में आप अपने प्रोफाइल का दौरा करने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते थे जबकि फेसबुक में इस तरह की कोई सुविधा नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation