गैर– रियायती रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में 220 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा 1 जनवरी 2014 से कर दिया गया. इसके बाद नई दिल्ली में उपभोक्ताओँ को रियायती दरों पर मिलने वाली 9 सिलेंडरों के बाद अगर वे 14.2 किलों वाले रसोई गैस के एक सिलेंडर खरीदते हैं तो उन्हें इसके लिए अब 1241 रुपये देने होंगें. दिल्ली में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 414 रुपये में मिलता है.
मुंबई में यह 1264.50 रुपये जबकि कोलकाता में 1270 रुपये और चेन्नई में 1234 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा.
राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन के खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, कीमतों में हुआ यह इजाफा अंतरराष्ट्रीय दरों को देखते हुए किया गया है. दिसंबर 2013 से गैर– रियायती रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में तीन बार इजाफा किया जा चुका है. सरकार द्वारा रसोईगैस डीलरों एवं वितरकों के लिए दस्तूरी बढ़ाए जाने के बाद 1 दिसंबर 2013 को इसकी कीमत में 63 रुपये प्रति सिलेंडर और 11 दिसंबर 2013 को इसकी कीमत में 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की गई थी.
भारत सरकार ने रियायती घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति सितंबर 2012 में छह सिलेंडर प्रति घर किया था जिसे जनवरी 2013 में बढ़ाकर नौ सिलेंडर प्रति घर कर दिया गया था. नौ सिलेंडर से अधिक की जरूरत पड़ने पर सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होगा. गैर– रियायती सिलेंडरों की आपूर्ति की संख्या निर्धारित नहीं की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation