गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड द्वारा अपने कृषि कारोबार की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर की कंपनी टेमसेक को बेचने की घोषणा 17 दिसंबर 2012 को की गई. यह सौदा 5.72 अरब रुपए (10.48 करोड़ डॉलर) में हुआ. इससे गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के विस्तार में मदद मिलेगी. इस सौदे की सलाहकार एचएसबीसी है.
गोदरेज समूह में टेमसेक का यह दूसरा निवेश है. इससे पहले कंपनी ने वर्ष 2012 की शुरुआत में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड में 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 13.6 करोड़ डॉलर में खरीदी थी.
एग्रोवेट पशु खाद्य सामग्री, पोल्ट्री, ताड़ का तेल जैसे उत्पाद बनाती है. टेमसेक इससे पहले भारत एयरटेल और आइसीआइसीआइ बैंक में भी निवेश कर चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation