सरकार ने 01 जनवरी 2016 को ग्रामीण डाक सेवकों के वेतनमान और सेवा शर्तों पर पुनर्विचार करने के लिए एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. एक सदस्यीय कमेटी डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शर्तों और उनके वेतनमान आदि के संशोधन पर विचार करेगी.
- डाक विभाग में 2.6 लाख डाक सेवक हैं.
- डाक सेवा बोर्ड के सेवानिवृत्त सदस्य कमलेश चंद्र इस एक सदस्यीय कमेटी के सदस्य होंगे.
- इस काम में उनकी सहायता प्रशासनिक ग्रेड अफसर टीक्यू मोहम्मद करेंगे. उनका यह सहयोग बतौर सचिव होगा.
- कमेटी डाक सेवकों की कार्यप्रणाली और कार्य दशाओं का गहन अध्ययन करेगी और आवश्यक्तानुसार उसमें बदलाव के सुझाव भी देगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation