चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने 2 मार्च 2015 को पहली एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच हुआवेई वॉच लांच की.
गूगल के एंड्रॉयड वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हुआवेई वॉच क्लासिक, बिजनेस और स्पोर्टी संस्करण में लांच की गई. हुआवेई वॉच में 1.4 इंच का एएमओएलईडी (AMOLED), स्क्रैच और वाटरप्रूफ डिस्प्ले है, जिसे एंड्रॉयड 4.3 या इससे ऊपर के स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है. इस डिवाइस में विभिन्न स्वास्थ्य ट्रैकिंग फंक्शन हैं और इसमें एडवांस्ड हर्ट रेट मॉनीटर सेंसर और माइक्रोफोन भी लगा है.
हुआवेई ने टॉकबैंड बी2 (TalkBand B2) और टॉकबैंड एन1 (TalkBand N1) सहित अन्य वियरेबल डिवाइस लांच की. अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार, फिटनेस शिपमेंट हेतु वैश्विक वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वर्ष 2013 में 73.01 मिलियन इकाइयों से वर्ष 2016 में 91.3 मिलियन इकाइयों तक पहुँच सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation