चीन ने संयुक्त राष्ट्र को जलवायु परिवर्तन पर अपनी कार्य योजना सौंपी

Jul 8, 2015, 17:59 IST

चीन ने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन(यूएनएफसीसीसी) को अपनी नई जलवायु कार्य योजना प्रस्तुत की.

चीन ने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन(यूएनएफसीसीसी) को अपनी नई जलवायु कार्य योजना प्रस्तुत की.

इस योजना द्वारा 2020 तक यूनिवर्सल जलवायु परिवर्तन समझौते के अनुसमर्थन में चीन का राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान की रुपरेखा को दिसंबर 2015 में पेरिस में होने वाले

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत किया जायेगा.

चीन के जलवायु कार्य योजना की मुख्य विशेषताएं

कार्बन उत्सर्जन के स्तर को 2030 तक 2005 के कार्बन उत्सर्जन के स्तर से 60 से 65 प्रतिशत तक कम किया जाएगा.

वन कार्बन स्टॉक की मात्रा में 2030 तक 2005 के स्तर से लगभग 4.5 अरब घन मीटर की वृद्धि होगी.

अब तक 192 देशों वाले समूह में चीन सहित कुल 43 सदस्यों ने जलवायु से सम्बंधित अपनी योजना औपचारिक रूप से प्रस्तुत की है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News