चेक गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री स्टानिस्लाव का निधन 16 अप्रैल 2015 को हो गया. वह 45 वर्ष के थे. स्टानिस्लाव चेक गणराज्य के सबसे यूवा प्रधानमंत्री थे.
प्रधानमंत्री के रूप में उनका चुनाव जुलाई 2004 में मात्र 34 वर्ष की आयु में हुआ था. प्रधान मंत्री के रूप में उनका यह कार्यकाल 2005 तक चला. प्रधानमंत्री बनने से पूर्व वह 2000 से 2004 तक सरकार में कई मंत्री पदों पर रहे हैं. उन्होंने 1989 में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने चेक गणराज्य में पहली बार 1992 में चुनाव में हिस्सा लिया था. स्टानिस्लाव का जन्म प्राग, चेकोस्लोवाकिया में 30 अक्टूबर 1969 को हुआ था.
चेक गणराज्य के किस सबसे यूवा पूर्व प्रधानमंत्री स्टानिस्लाव का निधन 16 अप्रैल 2015 को हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation