छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 अगस्त 2011 को राज्य में नौ नए जिलों का गठन करने की घोषणा की. सुकमा, कोंडागांव, गरियाबंद, बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर नामक नए जिले को वर्ष 2012 से अस्तित्व में लाए जाने की तिथि निर्धारित की गई.
ज्ञातव्य हो कि इसके पहले वर्ष 2007 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के नेतृत्व में ही नारायणपुर और बीजापुर को जिले का दर्जा दिया गया था. वर्तमान में राज्य में कुल 18 जिले हैं. नौ नए जिले के गठन के उपरांत इनकी कुल संख्या 27 हो जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation