19 सितंबर 2015 को जम्मू और कश्मीर सरकार ने राज्य में अंबुजा सीमेंट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. कंपनी के खिलाफ कदाचार की शिकायतें आ रही थीं. प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि कंपनी ने प्रदेश में दो अलग– अलग एमआरपी पर सीमेंट की बोरियों की बिक्री की थी.
जांच में पाया गया कि कंपनी ने कश्मीर में 346.65 रुपये प्रति बोरी के हिसाब जबकि जम्मू में 437.69 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से सीमेंट की बोरी की बिक्री कर रही थी. इसके अलावा इन बोरियों में 400 ग्राम से 600 ग्राम प्रति बोरी वजन भी कम पाया गया.
लीगल मेट्रोलॉजी विभाग को अंबुजा सीमेंट की बिक्री और स्टॉक पर लगे प्रतिबंध को सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया था.
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के बारे में
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ( एसीएल) वैश्विक समूह होलसिम का एक हिस्सा है, इसे पहले गुजरात अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह भारत की प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी में से एक है. कंपनी मुख्य रूप से घरेलू एवं निर्यात बाजार के लिए सीमेंट और क्लिंकर का उत्पादन और विपणन करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation