जर्मनी के प्रोफेशनल पोकर खिलाड़ी पाइस हाइंज ने चेक गणराज्य के मार्टिन स्तास्को को हराकर वर्ल्ड पोकर सीरिज 2011 जीती. 8 नवंबर 2011 को खेले गए फाइनल मुकाबले में जीत के बाद पाइस हाइंज को 8.72 मिलियन डॉलर की राशि मिली.
ज्ञातव्य हो कि वर्ल्ड पोकर सीरिज पोकर के खेल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होती है. वर्ष 2011 में यह प्रथम बार हुआ कि वर्ल्ड पोकर सीरिज का प्रदर्शन टेलीविजन पर लाईव दिखाया गया. उपविजेता मार्टिन स्तास्को को 5.43 मिलियन डॉलर की राशि मिली.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation