जर्मनी के हॉकी खिलाड़ी मॉरित्ज फुर्त्से को एफआईएच वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 8 दिसंबर 2012 को चयनित किया गया. मॉरित्ज फुर्त्से को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान मैदान पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस खिताब को जीतने हेतु जर्मनी की टीम के कप्तान मॉरित्ज फुर्त्से के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेमी डायर, नीदरलैंड्स के रॉबर्ट वान डेर हर्स्ट, जर्मनी के टोबियास हाक और भारत के सरदारा सिंह नामांकित थे.
मॉरित्ज फुर्त्से वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक और वर्ष 2006 में मोंशेग्लाबाख में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली जर्मनी की टीम के सदस्य भी रहे. पिछले दो वर्षों से उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा रहा था. इसके साथ ही हैम्बर्ग के रहने वाले 28 वर्षीय मॉरित्ज फुर्त्से मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जर्मनी की ओर से 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने.
इसके अलावा जर्मनी के फ्लोरियन फाक्स को वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया. इस खिताब को जीतने हेतु फ्लोरियन फाक्स के अलावा बेल्जियम के साइमन गोगनार्ड, इंग्लैंड के हैरी मार्टिन, अर्जेन्टीना के गोंजालो पेइलाट और पाकिस्तान के मुहम्मद रिजवान जूनियर नामांकित थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation