जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने अध्ययन में टेम्पोरल लोब एपिलेप्सी (मिर्गी) के कारणों का पता लगाया.
अध्ययन में पाया गया कि जब कोई बच्चा जाड़े के कारण बुखार से ग्रसित होता है तो उसके मस्तिष्क में उत्तेजित करने वाला एक तंत्रीय संकेत पैदा होता है. इसी के चलते टेम्पोरल लोब एपिलेप्सी (मिर्गी) की स्थिति पैदा होती है. इस अध्ययन को 15 जुलाई 2012 को प्रकाशित किया गया.
मिर्गी एक तंत्रिकातंत्रीय विकार (न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर) है जिसमें मस्तिष्क में गड़बड़ी के कारण बार-बार दौरे पड़ने की समस्या हो जाती है. मिर्गी से दुनिया के एक प्रतिशत वयस्क प्रभावित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation