हॉकी इंडिया (एचआई) ने 3 मई 2015 से 9 मई 2015 तक होने वाले जापान सीरीज के लिए 24 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की 30 अप्रैल 2015 को घोषणा की. जिसमें छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 3 से 9 मई 2015 तक भुवनेश्वर में जापान के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलेगी. मार्च 2015 में मलेशिया में हुए सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट से कुछ अलग इस बार छह नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई. डिफेंडर जसजीत सिंह, गुरमैल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, मिडफील्डर प्रदीप मोर और फॉरवर्ड युवराज वाल्मीकि तथा ललित उपाध्याय जापान सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने वाले 6 नए खिलाड़ी हैं.
विदित हो कि इस सीरीज से पहले 22 अप्रैल 2015 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में अभ्यास कैंप लगाया गया था और 30 अप्रैल 2015 को इस आठ दिवसीय कैंप के संपन्न होने के बाद टीम की घोषणा की गई.
24 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम:
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, हरजोत सिंह
डिफेंडर : गुरबाज सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकरा, कोथाजीत सिंह, वीआर रघुनाथ, जसजीत सिंह, गुरमेल सिंह और हरमनप्रीत सिंह.
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, धर्मवीर सिंह, सरदार सिंह, एसके उथप्पा, चिंगलेनसाना सिंह, प्रदीप मोर.
फॉरवर्ड : एसवी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, निकिन थिमैय्या, सतबीर सिंह, ललित उपाध्याय और युवराज वाल्मिकी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation