फिजी की संसद ने 12 अक्टूबर 2015 को रोजगार, औद्योगिक संबंध एवं उत्पादकता मंत्री जिओजी कोंरोते को देश का नया राष्ट्रपति चयनित किया.
फिजी फर्स्ट पार्टी द्वारा नामांकित कोंरोते को संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में 31 वोट प्राप्त हुए. दूसरी ओर, विरोधी पार्टी (एसओडीईएलपीए) के प्रत्याशी रातू एपेली गनिलौ को 14 वोट मिले.
फिजी के संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री एवं विरोधी दल का नेता संसद स्पीकर के सम्मुख राष्ट्रपति पद के लिए एक-एक प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करते हैं. इसके बाद संसद द्वारा मतदान होने पर बहुमत प्राप्त प्रत्याशी को देश का अगला राष्ट्रपति घोषित किया जाता है.
कोंरोते को जॉर्ज कोंरोते के नाम से भी जाना जाता है. वे रिटायर्ड मेजर जनरल हैं, वे वर्ष 1966 में रिपब्लिक ऑफ़ फिजी मिलिट्री फोर्सेज़ में भर्ती हुए थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation