अर्जेटीना के जुआन मोनाको ने एटीपी मलेशिया ओपन टूर्नामेंट का एकल वर्ग का खिताब 30 सितंबर 2012 को जीता.
पुरुष एकल के फाइनल में टूर्नामेंट के दूसरी वरीयता प्राप्त जुआन मोनाको ने टूर्नामेंट के सातवीं वरीयता प्राप्त जूलियन बेनेटू को 7-5, 4-6, 6-3 से पराजित किया. यह मुकाबला तीन घंटे तक चला.
फ्रांस के जूलियन बेनेटू ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त डेविड फेरर को हराया था.
जुआन मोनाको को विश्व में 11वीं वरीयता प्राप्त है.
टूर्नामेंट का युगल खिताब आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस ने जीता. दोनों खिलाडिय़ों के लिए एक साथ खेलते हुए यह पहला खिताब है. एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सुआरेस की जोड़ी ने पुरुषों की युगल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचनिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 5-7, 7-5, 10-7 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation