जेनरल मोटर्स इंडिया ने शेवरले स्पार्क का नया संस्करण बाजार में 25 अक्टूबर 2012 को लांच किया. कंपनी ने नई तकनीक व कई सारी खूबियों से लैस इस नए संस्करण की प्रारंभिक कीमत 3 लाख 26 हजार रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है.
जेनरल मोटर्स इंडिया की नई शेवरले स्पार्क में पेट्रोल व एलपीजी दोनों मॉडल में विकल्प उपलब्ध है. इसकी कीमत मौजूदा स्पार्क से सिर्फ 10000 रुपए अधिक है. साथ हीं शेवरले स्पार्क के मौजूदा संस्करण को रोक दिया जाएगा.
इस छोटी कार की कीमत पेट्रोल संस्करण 3.26 लाख से 3.81 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है. वहीं एलपीजी (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत 3.81 लाख से 4.10 लाख के बीच है. स्पार्क के नए मॉडल में फीचर्स में कई बदलाव किए गए है, लेकिन कंपनी ने इसके इंजन में कोई चेंज नहीं किया है. नए फीचर्स के साथ ही स्पार्क का लुक पहले से ज्यादा अच्छा है.
विदित हो कि स्पार्क को भारतीय बाजार में वर्ष 2007 में लांच किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation