जेबीएम समूह की कंपनी नील मेटल प्रोडक्टस लिमिटेड ने थाई समिट नील ऑटो प्राइवेट लिमिटेड में शत प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली. अब इस थाई समिट नील ऑटो प्राइवेट लिमिटेड का नाम नील ऑटो प्राइवेट लिमिटेड हो गया है.
जेबीएम समूह ने दिसंबर 2003 में थाई समिट ऑटोपार्ट्स इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत यह कंपनी बनाई गई थी. इसमें दोनों कंपनियों की बराबर हिस्सेदारी थी. अब कंपनी ने थाईलैंड की कंपनी की हिस्सेदारी खरीद ली है. अभी जेबीएस समूह ने सौदे के संबंध में वित्तीय जानकारी नहीं दी.
नील ऑटो प्राइवेट लिमिटेड: नील ऑटो प्राइवेट लिमिटेड दुपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए कलपुर्जे बनाती है. इस कंपनी के देश में छह निर्माण संयंत्र है, जिसमें करीब 3 हजार कर्मचारी कार्यरत है. इसमें छह सौ स्थायी कर्मी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation