झारखंड के मैट्रिक पास छात्रों को राज्य सरकार द्वारा टैबलेट दिए जाने की योजना है. झारखंड के 13वें स्थापना दिवस पर राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 15 नवंबर 2012 को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में उत्साह से लबरेज हजारों युवाओं के बीच यह घोषणा की.
मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विश्वास जाहिर किया कि इसके लिए पैसे की कमी नहीं होगी. वह स्वयं केंद्र सरकार से इस बारे में बात करेंगे ताकि धन की व्यवस्था हो सके. अर्जुन मुंडा के अनुसार जमाना इनफॉरमेशन टेक्नॉलॉजी का है. राज्य का हर युवा, चाहे वह गांव के स्कूल में पढ़ रहा हो या फिर शहर के बड़े स्कूल में, सबको इस तकनीक से परिचित होना होगा. युवा शक्ति ही झारखंड को विकसित राज्यों की कतार में खड़ा कर सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation