टाटा मोटर्स ने लगभग 1 लाख 40 हजार नैनो का स्टार्टर मोटर बदलने का निर्णय लिया. टाटा मोटर्स द्वारा अक्टूबर 2011 में नैनो कार मालिकों को भेजे गए संदेश में नैनो का स्टार्टर मोटर मुफ्त में बदलने की बात कही गई है. टाटा मोटर्स ने नैनो 2012 की लॉन्च से पहले के सभी नैनो के स्टार्टर मोटर को बदलने का निर्णय लिया है.
टाटा मोटर्स के अनुसार कंपनी की यह योजना रिकॉल (कारें वापस लेने) नहीं है, बल्कि कंपनी ने एक बेहतर स्टार्टर मोटर तैयार की है जिसे वह पुरानी नैनो में भी लगाना चाहती है ताकि वे और अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ज्ञातव्य हो कि कार के इंजन को स्टार्ट करने में स्टार्टर मोटर की अहम भूमिका होती है.
भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के अनुसार टाटा मोटर्स ने नवंबर 2011 तक 1,40,428 नैनो बेची है. सबसे सस्ती कार के नाम से मशहूर नैनो 2009 में बाजार में आई थी. 21 नवंबर 2011 को टाटा मोटर्स ने शक्तिशाली इंजन, ईंधन क्षमता में सुधार और नई सुविधाओं के साथ उन्नत नैनो 2012 को लांच किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation