30 अप्रैल 2015 को देश के चार बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स एअरटेल, वोडाफोन, आइडिया, और रिलायंस कम्युनिकेशन ने रोमिंग दरें 40% और एसएमएस दरें 75% कम कर दीं. कम की गयीं दरें एक मई 2015 से लागू होंगी.
दरों में परिवर्तन 09 अप्रैल 2015 टेलिकॉम रेगुलेटरी ओथोरिटी (ट्राई) के निर्देशों के बाद किया गया.परिवर्तित दरों के अनुसार रोमिंग के दौरान एसटीडी कॉल के लिए प्रति मिनट अब सिर्फ 1.15 रूपया और लोकल कॉल के लिए 80 पैसा खर्च करना होगा. पूर्व में यह 1.50 रूपया प्रति मिनट नेशनल और एक रुपया प्रति मिनट लोकल था. एसएम्एस की दरों में भी परिवर्तन किया गया है अब तक नेशनल एसएम्एस दर प्रति मिनट 1.50 रूपया प्रति एसएम्एस और लोकल प्रति एसएम्एस एक रुपया थीं. परिवर्तन के बाद नेशनल एसएम्एस दर प्रति मिनट 38 पैसे और लोकल एसएम्एस दर प्रति मिनट 25 पैसे कम की गयीं हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation