टॉम अल्बानीज को वेदांता रिसोर्सेज का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया. वेदांता रिसोर्सेज ने यह जानकारी 6 मार्च 2014 को दी. टॉम अल्बानीज को 31 मार्च 2014 को सेवानिवृत्त होने वाले एमएस मेहता का स्थान लेना है.
टॉम अल्बानीज को वेदांता रिसोर्सेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में 1 अप्रैल 2014 को शामिल किया जाना है.
टॉम अल्बानीज को सितंबर 2014 में वेदांता रिसोर्सेज की सहायक शाखा वेदांता रिसोर्सेज होल्डिंग्स लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. यह कंपनी (वेदांता रिसोर्सेज होल्डिंग्स लिमिटेड) सेसा स्टरलाइट और कोनकोला कॉपर माइन्स की होल्डिंग कंपनी है. वेदांता रिसोर्सेज लंदन में सूचीबद्ध है.
टॉम अल्बानीज ने रियो टिंटो के प्रमुख पद से जनवरी 2013 में इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उनके समय में कंपनी को एक दशक से अधिक समय के बाद पहली बार हानि उठानी पड़ी.
रियो टिंटो लिमिटेड (आरटीपी) ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख खनन कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation