आर्क ऑफ रिटर्नः ट्रान्स अटलांटिक व्यापार के पीड़ितों के लिए स्थायी स्मारक
आर्क ऑफ रिटर्न शब्द पिछले दिनों सुर्खियों में था क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने न्यूयॉर्क स्थित अपने मुख्यालय में ट्रान्स अटलांटिक व्यापार के पीड़ितों के लिए स्थायी स्मारक का अनावरण किया.
इस आर्क का अनावरण संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 25 मार्च 2015 को अंतरराष्ट्रीय गुलाम पीडित स्मरण दिवस और ट्रान्स अटलांटिक दास व्यापार के अवसर पर किया.
यह स्मारक अफ्रीकी दासों के साथ हुए अन्याय को ही याद नहीं दिलाता बल्कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा उनकी गरिमा वापस दिलाने के लिए किए गए कार्यों की भी याद दिलाता है.
हैतियन– अमेरिकी वास्तुकार रॉडने लियोन की देखरेख में बनाए गए इस स्मारक में भारत ने 260000 अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation