बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती का समारोह 25 दिसंबर से शुरू होकर पूरे एक वर्ष तक चलाया जाना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली से राज्य सभा सांसद डॉ कर्ण सिंह की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति के गठन को 20 सितंबर 2011 को मंजूरी प्रदान की.
पंडित मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती हेतु क्रियान्वयन समिति में डॉ कर्ण सिंह के अलावा केंद्रीय संस्कृति मंत्री कुमारी सैलजा, विधि मंत्री सलमान खुर्शीद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति लाल सिंह, मालवीय मिशन के अध्यक्ष पीएल जायसवाल, जस्टिस गिरिधर मालवीय, बसपा नेता व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, संस्कृति सचिव व मानव संसाधन सचिव को सदस्य के रूप नामित किया गया.
पंडित मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती हेतु क्रियान्वयन समिति को 25 दिसंबर 2011 से 25 दिसंबर 2012 तक पूरे देश में पंडित मदन मोहन मालवीय से संबंधित विषयों पर सेमिनार, कार्यशाला आदि आयोजित करने की रूपरेखा तय करनी है. ज्ञातव्य हो कि पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती समारोह की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह हैं.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation