केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ.नजमा हेपतुल्ला ने 23 जून 2014 को मध्य प्रदेश राज्य वक्फ़ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के मद्देनज़र डॉ. हेपतुल्ला ने यह त्यागपत्र दिया. यह त्यागपत्र उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन को सौंपा.
डॉ. नजमा हेपतुल्ला से संबंधित मुख्य तथ्य
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ.नजमा हेपतुल्ला, भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. वे वर्ष 1985-86 एवं वर्ष 1988-2004 तक राज्यसभा की उप सभापति पद पर रहीं. वे वर्ष 1985 से वर्ष 2012 (वर्तमान जारी कार्यकाल) तक कुल छः बार राज्यसभा सदस्य चुनी जा चुकीं हैं.
विदित हो कि 'वक्फ़ बोर्ड' सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मुस्लिम समुदाय के सार्वजानिक स्थायी परिसम्पतियों की नियामक एवं नियंत्रक संस्था होती है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation