भारतीय डॉक्टर पंकज चतुर्वेदी को दि कैंपेन फॉर टोबैको-फ्री किड्स संगठन ने जूडी विकेनफेल्ड अवार्ड फॉर इंटरनेशनल टबैको कंट्रोल एक्सीलेंस से 2 मई 2013 को सम्मानित किया.
डॉक्टर पंकज चतुर्वेदी से संबंधित मुख्य तथ्य
• डॉ. पंकज चतुर्वेदी मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर सर्जन हैं.
• उन्हें यह पुरस्कार भारत में तंबाकू के इस्तेमाल और तंबाकू जनित बीमारियों के खिलाफ अभियान में कुशल नेतृत्व के लिए दिया गया.
• सिर और गले के कैंसर सर्जन के रूप में डॉ. चतुर्वेदी तंबाकू के कारण होने वाले कैंसर से पीड़ित मरीजों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
• पंकज चतुर्वेदी ने वॉयस ऑफ टोबैको विक्टिम्स कैंपेन की शुरूआत की है. इस क्रांतिकारी अभियान ने तंबाकू सेवन से पीड़ित मरीजों को प्रोत्साहित करने के साथ, डॉक्टरों को भारतीय नेताओं से तंबाकू नियंत्रण से संबंधित कठोर कानून बनाने और लागू करने की मांग करने के लिए प्रेरित किया है.
जूडी विल्केनफेल्ड पुरस्कार
• अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू नियंत्रण की कोशिशों, जागरुकता अभियानों के लिए यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है.
• तंबाकू से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम टोबैको फ्री किड्स के संस्थापक जूडी विल्केनफेल्ड की याद में जूडी विल्केनफेल्ड पुरस्कार की स्थापना की गई. जूडी विल्केनफेल्ड की मई 2007 में मृत्यु हो गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation