द सहारा टेस्टामेंटस: टेड इपादिओला
द सहारा टेस्टामेंटस (The Sahara Testaments) नामक पुस्तक नाइजीरिया के कवि टेड इपादिओला (Tade Ipadeola) द्वारा रचित पुस्तक लिखी गई. इस पुस्तक के लिए उन्हें वर्ष 2013 का “साहित्य के लिए नाइजीरिया पुरस्कार” (Nigeria Prize for Literature) 20 मार्च 2014 को प्रदान किया गया.
यह पुस्तक रेगिस्तान के इतिहास, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, व्यक्तिगत कहानियों और कुछ राजनीतिक आलोचना का वर्णन करती है.
“साहित्य के लिए नाइजीरिया पुरस्कार” अफ्रीका का सर्वाधिक आकर्षक लेखन पुरस्कार है. इसके लिए 100000 डॉलर राशि प्रदान की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation