दक्षिण अफ्रीका की गृहमंत्री कोसाजाना लामिनी जूमा (Nkosazana Dlamini-Zuma) अफ्रीकी यूनियन की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित की गई. कोसाजाना लामिनी जूमा अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष और बेनिन के राष्ट्रपति थॉमस बोनी यायी का स्थान लेंगी.
कोसाजाना लामिनी जूमा ने अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में गेबन के विदेश मंत्री जीन पींग को हराया. मतदान के परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2012 को की गई. अध्यक्ष पद के लिए मतदान फ्रेंकोफोन अफ्रीका (वह हिस्सा जो कभी फ्रास के अधीन रहा) और एंग्लोफोन अफ्रीका (वह हिस्सा जो ब्रिटेन का उपनिवेश रहा) के देशों के बीच हुआ.
कोसाजाना लामिनी जूमा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा की पूर्व पत्नी हैं.
विदित हो कि अफ्रीकी यूनियन का गठन 9 जुलाई 2002 को किया गया था. 54 देश अफ्रीकी यूनियन के सदस्य हैं. दक्षिण अफ्रीका के थाबो मबेकी अफ्रीकी यूनियन के पहले अध्यक्ष (9 जुलाई 2002 से 10 जुलाई 2003) थे. अफ्रीकी यूनियन का उद्देश्य अफ्रीकी महद्वीप में राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना और शांति, सुरक्षा और मानव अधिकारों को स्थापित करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation