दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे और श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा 4 मार्च 2014 को की.
ग्रीम स्मिथ ने क्रिकेट इतिहास में सबसे लम्बे समय तक कप्तान रहे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 117 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 109 में उन्होंने कप्तानी की है.
33 वर्षीय ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ़्रीक़ा की तरफ़ से 347वां मैच न्यूलैंड में खेल रहे हैं, इसमें उनके 117 टेस्ट मैच भी शामिल हैं.
ग्रीम स्मिथ पहले जैक कैलिस ने वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.
ग्रीम स्मिथ से सम्बंधित मुख्य तथ्य
ग्रीम स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 117 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 109 में उन्होंने कप्तानी की. कप्तान के तौर पर उन्होंने रिकार्ड़ 53 टेस्ट मैच जीते है. उन्होंने 197 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 33 अंतरराष्ट्रीय 20-20 मैच भी खेले हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation