दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस ने भारत के साथ 26 दिसंबर 2013 से किंग्समीड मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया. जैक कालिस एक दिवसीय और टी-20 प्रारूप में खेलते रहेंगे. जैक कैलिस ने वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले क्रिकेट एकदिवसीय विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं.
जैक कैलिस से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• जैक कैलिस ने दिसंबर 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरूआत की थी.
• जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 165 टेस्ट खेले हैं और 55.12 की औसत से 3174 रन बनाए.
• जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट और 199 टेस्ट कैच लिए.
• इस सत्र में जैक कैलिस ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे बड़े खिलाड़ी रहे जिसने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
• जैक कैलिस 44 शतक बनाकर सचिन के 51 टेस्ट शतक के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
• जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में चौथे स्थान पर है. इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (15921 रन 200 टेस्ट), रिकी पोंटिंग (13378 रन 164 टेस्ट) दूसरे स्थान पर और राहुल द्रविड (13288 रन 164 टेस्ट) तीसरे स्थान पर हैं.
• कैलिस उस टेस्ट क्रिकेट टीम के हिस्सा थे जिसने वर्ष 2012 में इंग्लैंड को हरा करविश्व की नंबर एक टीम का गौरव हासिल किया था.
• दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 1998 में बांग्लादेश में आईसीसी नाकआउट खिताब जीता. इसमें फाइनल में कैलिस ने 37 रन बनाने के अलावा 30 रन देकर पांच विकेट लिए.
• वह टेस्ट और वनडे मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation