भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान दिलीप वेंगसरकर को आठवें वार्षिक बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) पुरस्कार में कर्नल सी के नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हेतु चयनित किया गया. इसकी घोषणा 18 नवंबर 2014 को की गई. वेंगसरकर को यह पुरस्कार 21 नवंबर 2014 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में दी जाएगी. इस पुरस्कार के तहत उन्हें एक स्मृति चिन्ह, ट्राफी और 25 लाख रूपये का चेक दिया जायेगा. उन्हें पत्रकार शेखर गुप्ता, बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव और मानद् सदस्य संजय पटेल की सदस्यता वाली समिति ने पुरस्कार के लिये चुना.
भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार वेंगसरकर वर्ष 1976 से वर्ष 1991 के बीच खेले. वह वर्ष 1983 विश्व कप और वर्ष 1985 विश्व चैम्पियनशिप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रहे. उन्होंने वर्ष 1987 से वर्ष 1989 के बीच दस टेस्ट में भारत की कप्तानी की. कर्नल के नाम से मशहूर वेंगसरकर बीसीसीआई की प्रतिभा शोध विकास समिति के तीन साल तक अध्यक्ष रहे. इसके अलावा वर्ष 2006 से वर्ष 2008 के बीच सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के भी अध्यक्ष रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation