भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दीपक कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee’s State Insurance Corporation, ESIC, ईएसआईसी) के महानिदेशक (Director General) का अतिरिक्त प्रभार जून 2015 के दूसरे सप्ताह में ग्रहण किया. बिहार कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.
दीपक कुमार को भारत सरकार के तहत गवर्नेंस और प्रशासनिक प्रबंधन का गहरा अनुभव है. वह वित्त, कंपनी अफेयर्स, विदेश, गृह, श्रम व रोजगार जैसे मंत्रालयों के साथ राज्य सरकार के शहरी विकास व आवास, कार्मिक व सामान्य प्रशासन, पर्यटन, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभागों में काम कर चुके हैं.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee State Insurance Corporation, ESIC), भारतीय कर्मचारियों के लिये बीमा धनराशि का प्रबन्धन करता है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधीन काम करता है. क.रा.बी. अधिनियम के अधीन निगम उच्चतम नीति निर्माता तथा निर्णयकारी प्राधिकरण है तथा योजना के कार्यचालन को देखता है.
यह शीर्ष निकाय केन्द्रीय सरकार द्वारा चार वर्ष की अवधि के लिए गठित तथा अधिसूचित होती है तथा संसद और चिकित्सा व्यवसाय के अलावा कर्मचारियों, नियोक्ताओं, केन्द्रीय और राज्य सरकारों के विभिन्न हित समूहों का प्रतिनिधित्व करता है. केन्द्रीय श्रम मंत्री निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं जबकि महानिदेशक, क.रा.बी. निगम भी निगम के पदेन सदस्य हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation