देवेन्द्र कुमार पाठक को 7 अप्रैल 2014 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया.
बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त होने के पूर्व देवेन्द्र कुमार पाठक के पास बीएसएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार था.
झारखंड में जन्मे देवेन्द्र कुमार पाठक ने वर्ष 1978 में किरोड़ीमल महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) से इतिहास में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की. वे वर्ष 1979 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी है. इससे पूर्व देवेन्द्र कुमार पाठक सीआरपीएफ एवं इंडिया आयल लिमिटेड में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)से संबंधित मुख्य तथ्य
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गठन 1 दिसम्बर सन 1965 में हुआ था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जिम्मेवारी भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना है. वर्तमान समय में बीएसएफ की 157 बटालियन है जो 6385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है. सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में सुरक्षा बोध को विकसित करने की जिम्मेवारी भी बीएसएफ को दी गई है. इसके साथ ही साथ सीमा पर होने वाले अपराधों जैसे तस्करी/घुसपैठ और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने की जिम्मेवारी भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ऊपर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation