विश्व की सबसे बड़ी अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माईक्रोसॉफ्ट 15 फरवरी 2010 को मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम में अपने नवीन संस्करण विन्डोज़ मोबाईल 7 को प्रस्तुत किया. स्पेन के बार्सिलोना में मोबाईल वर्ल्ड कॉंग्रेस में इस संस्करण को प्रदर्शित किया गया.
विन्डोज़ मोबाईल 7 अक्टूबर 2009 में आये विन्डोज़ मोबाईल 6.5 का उन्नत प्रारूप है. माईक्रोसॉफ्ट ने सबसे पहला मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्ष 2000 में पॉकेट पीसी 2000 फोन के रूप में लाया था. नोकिया का सिम्बियन और गूगल का एंड्रायिड मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में माईक्रोसॉफ्ट के प्रतियोगी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation