सिटी एड्रिफ्ट:ए शार्ट बायोग्राफी ऑफ बॉम्बे: नरेश फर्नाडीस
सिटी एड्रिफ्ट : ए शार्ट बायोग्राफी ऑफ बॉम्बे नामक पुस्तक लेखक और पत्रकार नरेश फर्नाडीस द्वारा लिखित है. इस पुस्तक में लेखक ने मुंबई शहर के विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया है. इस किताब में पत्रकार नरेश फर्नाडीस ने यह पता लगाने की कोशिश की है कि बॉम्बे ने कैसे अपना रूप लेना शुरू किया.
पुस्तक में लेखक ने कहा है कि शहरीकरण एक जटिल अवधारणा है. कुछ लोगों को जहां यह अवसर, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराती है. वहीं गरीबों और वंचितों के लिए यह पलायन कठिनाइयों भरा हो सकता है. उनके रहन-सहन के तौर-तरीकों में गिरावट आती है और बुनियादी जरूरतों तक उनकी पहुंच सीमित हो जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation