रूस की नादिया पेत्रोवा ने पैन पैसिफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब 29 सितंबर 2012 को जीता. नादिया पेत्रोवा ने वर्ष 2011 की चैम्पियन एग्निस्ज्का रदवांस्का को तीन सेटों में 6-0, 1-6, 6-3 से पराजित किया.
30 वर्षीय नादिया पेत्रोवा का वर्ष 2012 का यह दूसरा और करियर का 12वां खिताब है.
नादिया पेत्रोवा ने पेन पैसिफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में समांथा स्टॉसर को 6-4, 6-2 से पराजित किया.
नादिया पेत्रोवा ने वर्ष 2006 और 2010 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, वर्ष 2003 और 2005 में फ्रेंच ओपन, वर्ष 2005 और 2008 में विंबलडन तथा वर्ष 2004 और 2005 में यूएस ओपन का खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation