नाफ्था झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन को 2013-14 में उसके सराहनीय निष्पादन के लिए 4 फरवरी 2014 को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. नाफ्था झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने लगातार तीसरी बार पुरस्कार प्राप्त किया.
नाफ्था झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा जलविद्युत स्टेशनों के निष्पादन की श्रेणी में 2012-13 में रजत पदक और 2011-12 में कांस्य पदक प्रदान की गई थी.
विद्युत मंत्रालय ने विद्युत क्षेत्र में प्रशंसनीय निष्पादन को मान्यता प्रदान करने के लिए 2004-05 में व्यापक पुरस्कार योजना प्रारंभ की थी.
नाफ्था झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन से सम्बंधित मुख्य तथ्य
यह सतलुज नदी पर बने 62.50 मी ऊंचे कंक्रीट ग्रेविटी बांध पर निर्मित है. इसका प्रारम्भ मई 2004 में किया गया था. इसकी 1500 मेगावाट क्षमता की है. नाफ्था झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन भारत का सबसे बड़ा जलविद्युत संयंत्र है.
नाफ्था झाकड़ी जलविद्युत संयंत्र उत्तर भारतीय राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तथा दिल्ली और चंडीगढ़ शहरों को बिजली उपलब्ध कराता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation