राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान असम में विकास कार्यों के लिए 5 अरब रूपए मंजूर किए. नाबार्ड के अध्यक्ष प्रकाश बख्शी ने यह जानकारी 2 अप्रैल 2013 को असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को दी. यह धन राशि ग्रामीण ढांचागत विकास कोष के तहत दी जानी है.
असम के ग्रामीण इलाकों में पिछले तीन वर्ष में ग्रामीण ढांचागत विकास कोष के तहत इस योजना में हुए कामों की राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने प्रशंसा भी की. ग्रामीण इलाकों में बैंक ने कई क्षेत्रों की पहचान की है, जहां पर काम करने की और जरूरत है.
विदित हो कि असम सरकार द्वारा ग्रामीण सड़क निर्माण, कोल्ड स्टोरेज और सिंचाई के संसाधनों के विकास पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तहत 500 करोड़ रूपए खर्च किए जाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation