नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रूनडलैंड (Gro Harlem Brundtland) को प्रथम 'तेंग प्राइज इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट' (Tang Prize in Sustainable Development) के लिए नामित किया गया. चयन समिति ने इसकी घोषणा 18 जून 2014 को की. उन्हें यह पुरस्कार सतत विकास में ‘गॉडमदर’ के रूप में उनके काम के लिए दिया जाना है.
तेंग पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है.
तेंग प्राइज
तेंग प्राइज की स्थापना डॉ. सैमुअल यिन ने दिसंबर 2012 में की थी. यह पुरस्कार चार श्रेणियों यथा- सतत विकास (Sustainable Development), बायोफर्मासिटिकल विज्ञान (Biopharmaceutical Science), चीनी भाषा का ज्ञान (Sinology), और कानून का शासन (Rule of Law) में प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के तहत प्रत्येक श्रेणी के प्रत्येक विजेता को पुरस्कार स्वरूप एक मिलियन अमेरिकी डॉलर (दस करोड़ रुपये) की राशि प्रदान की जाती है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation