अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने 9 मार्च 2011 को अपनी आखिरी यात्रा पूरी की और फ्लोरिडा में कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र पर सफलता पूर्वक उतरा. ज्ञातव्य हो कि डिस्कवरी की यह 39वीं अंतरिक्ष यात्रा थी. अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की प्रथम अंतरिक्ष यात्रा 30 अगस्त 1984 को शुरू हुई थी. इसकी अंतिम अंतरिक्ष यात्रा 24 फरवरी से 9 मार्च 2011 के दौरान हुई.
अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने धरती के 5830 बार चक्कर लगाए हैं. इस दौरान इसने कुल 365 दिन 12 घंटे 53 मिनट और 34 सेकेंड का समय अंतरिक्ष में बिताया जिसमें 148221675 मील की दूरी तय की. डिस्कवरी अंतरिक्ष यान को सेवानिवृत कर वाशिंगटन के स्मिथसोनियत अंतरिक्ष म्यूजियम में रखा जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation