आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) में 7.64 प्रतिशत विनिवेश हेतु शेयरों की बिक्री को 28 जून 2013 को मंजूरी दी. इसके तहत 10 रूपए प्रत्येक के अंकित मूल्य वाले लगभग 3.74 करोड़ शेयर की बिक्री की जानी है.
यह विनिवेश भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के नियम और विनियमों के अनुसार भारत सरकार की 97.64 प्रतिशत की शेयरधारिता में से होना है, ताकि एनएफएल प्रतिभूति अनुबंध (विनियम) नियमावली (एससीआरआर) के तहत सार्वजनिक शेयरधारिता के अनुकूल बन सके. 31 मार्च 2012 के अनुसार कंपनी की भुगतान योग्य इक्विटी पूंजी 490.58 करोड़ रूपए थी (10 रूपए अंकित मूल्य प्रत्येक के 49.05 करोड़ इक्विटी शेयर).
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल)
केंद्रीय रसायन और ऊर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड एक मिनी रत्न कंपनी है. इसमें भारत सरकार की 97.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी यूरिया और अन्य ऊर्वरकों का उत्पादन और विपणन करती है. इसकी स्थापना वर्ष 1974 में की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation