फ़िनलैंड की हैंडसेट निर्माता कम्पनी नोकिया ने 16 अप्रैल 2015 को फ्रांसीसी दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कम्पनी अल्काटेल-ल्यूसेंट को खरीदने की घोषणा की .
इस विलय से दूरसंचार उपकरणों की दुनिया में अल्काटेल और नोकिया मिलकर नेटवर्क प्रद्योगिकी और सेवाओं का नेतृत्व करेंगी.
विलय से बनी नई इकाई को नोकिया कॉर्पोरेशन कहा जाएगा. विलय से बनी इस इकाई के नए अध्यक्ष रिस्तो सिलास्मा होंगे. अल्काटेल और नोकिया के बीच शेयर के माध्यम से 15.6 अरब यूरो का समझौता हुआ है.
संयुक्त इकाई में नोकिया और अल्काटेल शेयरधारकों की संख्या कुल धारकों का 66.5 और 33.5 प्रतिशत होगा.
संयुक्त कंपनी के पास 1.14 लाख कर्मचारियों की कुल कार्यबल होगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation