फिनलैंड की मोबाईल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने प्योरव्यू 808 नामक स्मार्टफोन भारत में लांच किया. 13 जून 2012 को लांच हुए प्योरव्यू 808 स्मार्टफोन में 41 मेगापिक्सल क्षमता वाला कैमरा लगा हुआ है.
नोकिया ने प्योरव्यू 808 स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 33,899 रुपये रखी है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर लगा हुआ है. अन्य विशेषताओं में चार इंच के टच स्क्रीन, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी (बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है) और एचडी वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा है. प्योरव्यू 808 स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम सिम्बियन बेल्ल (Symbian Belle) है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation