ठंडा पानी में निवास करने वाली जेलीफ़िश न्यूक्वे (कॉर्नवाल) के पास फंसी पाई गई. सेंट आईसे (St Issey) स्थित मैनर हाउस एक्टिविटी सेंटर (Manor House Activity Centre) के सदस्यों के एक समूह ने इस ब्लू जेलिफ़िश की खोज की. इस ब्लू जेलिफ़िश को न्यूक्वे स्थित ब्लू रीफ एक्वेरियम को सौंप दिया गया.
ब्लू जेलिफ़िश से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस प्रजाति की पूर्ण विकसित ब्लू जेलिफ़िश का आकार (व्यास) 15 सेंटीमीटर तक हो सकता है.
• इस ब्लू जेलिफ़िश में एक मीटर लंबे मर्मभेदी स्पर्शक होते हैं, जिनका उपयोग शिकार करने के लिए किया जाता है.
• ब्लू जेलीफ़िश को ब्लू फायर जेलिफ़िश भी कहा जाता है.
• यह जेलीफ़िश साईनेडे (Cyaneidae) प्रजाति की है.
• ब्लू जेलिफ़िश स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट और जापान के आसपास पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में मुख्य रूप से पाई जाती है. जेलिफ़िश की 200 ज्ञात प्रजातियां हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation